रितिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। इन चार दशकों में रितिक अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं। एक इवेंट के दौरान रितिक ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की थी।
रितिक रोशन ने बताया था कि मेरे पापा, मेरे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के खिलाफ थे। इसका कारण उन्होंने लगातार 20 सालों तक किया स्ट्रगल था। मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मुझे भी इस तरह का स्ट्रगल करना पड़े, लेकिन मुझे लगता है मेरे अंदर कुछ खास था जिसकी वजह से मैंने यहां आने का अटूट फैसला किया था।
रितिक ने कहा था, मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी। नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था। जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही वॉर 2 और सतरंगी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास साजिद खान की इंशाअल्लाह भी है।