हाल ही में अक्षय कुमार केरल के एक आश्रम में 14 दिनों के लिए गए थे। वहां पर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए वे गए थे। उन्होंने अपने अनुभव भी एक वीडियो के जरिये प्रशंसकों के साथ शेयर किए। अब रितिक रोशन ऐसा ही लाभ लेने जर्मनी गए हैं।
रितिक का मामला दूसरा है। सूत्रों का कहना है कि रितिक पिछले एक वर्ष से तनाव महसूस कर रहे हैं। सुजैन के साथ ब्रेकअप, कंगना के साथ पंगा, मोहेंजो दारो की असफलता ने उन्हें हिला डाला है। रितिक को जर्मनी स्थित एक हेल्थ स्पा के बारे में जब मालूम हुआ तो वे वहां गए। वहां पर खास किस्म की डाइट और उपवास के जरिये उपचार किया जाता है।
गौरतलब है कि रितिक अकेले गए हैं। परिवार का या उनके स्टाफ का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं गया है। संभव है कि रितिक तनाव से मुक्ति पा लेंगे।