ऐसा माना जाता है कि सितारे बहुत अधिक आराम और शान- शौकत में रहते हैं। हकीकत यह है कि अभिनेताओं को कई बार हालात के हिसाब से कठिन परिस्थितियों में भी काम करना पड़ता है।
अब रितिक रोशन को ही लीजिए, जिन्होंने बाधाओं को नजरअंदाज करते हुए अपने काम को पूरा किया। कोला ब्रांड को प्रमोट करने के लिए रितिक ने हाल ही में एक विज्ञापन में काम किया।
इस विज्ञापन में रितिक एक वीडियो गेम के ग्राफिक हीरो बने हैं। इस विज्ञापन की शूटिंग धूल से सने स्थान पर तेज गर्मी में हुई। बेहद मुश्किल भरे मौसम के बावजूद रितिक रोशन ने लगातार 4 घंटे तक विज्ञापन की शूटिंग की।
अपने अनुभव को साझा करते हुए रितिक ने ट्वीट द्वारा बताया ,"इसे करते बहुत मजा आया। काटने वाली गर्मी में 4 घंटे शूटिंग की।"
रितिक काफी व्यस्त हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सामंजस्य बैठाते रितिक काम के प्रति बहुत उत्सुक हैं। फिलहाल रितिक 2017 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म काबिल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा विज्ञापन, इंडोर्समेंट और अगली फिल्म 'मोहेंजो दारो' की रिलीज के पहले की तैयारी में भी जुटे हैं।
रितिक अपने कामों को पूरा करते हुए भी अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का टाइम निकाल ही लेते हैं।