Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक-दो नहीं पूरे 4 रोल निभाएंगे रितिक रोशन फिल्म कृष 4 में

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक-दो नहीं पूरे 4 रोल निभाएंगे रितिक रोशन फिल्म कृष 4 में
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (06:42 IST)
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन को लेकर कृष 4 की प्लानिंग उनके पापा राकेश रोशन अरसे से कर रहे हैं। कोविड-19 के कारण काफी समय नष्ट हुआ है, लेकिन इस दौरान स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। यह करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्म है इसलिए राकेश रोशन पूरी तैयारियों के साथ ही मैदान में उतरना चाहते हैं। फिलहाल वे अपने लेखकों की टीम के साथ स्क्रिप्ट में ऐसे रोमांचक मोड़ देने में व्यस्त हैं कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो।
 
खबर है कि रितिक के फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार रोल हैं। हर रोल मजेदार होगा। रितिक के सुपरहीरो वाले किरदार के साथ एक फीमेल सुपरहीरो भी रहेगी। 
 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो प्रियंका चोपड़ा का पत्ता साफ हो चुका है। कृति सेनन को लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उनकी डायरी फुल हो गई है और जो डेट्स राकेश रोशन को चाहिए वो कृति के पास नहीं है। इसलिए किआरा आडवाणी को उनकी जगह लिए जाने की चर्चा जोरो पर है। साथ में एक हीरोइन को और लिया जाएगा। 
 
राकेश रोशन कृष 4 को विश्वस्तरीय फिल्म बनाना चाहते हैं। वे इस बात से अच्छी तरह परिचित हैं कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय दर्शकों ने स्पेशल इफेक्ट्स वाली बेहतरीन हॉलीवुड मूवी देखी हैं। ओटीटी पर भी इस तरह की फिल्में और सीरिज आई हैं इसलिए वे विदेशी विशेषज्ञों की मदद से फिल्म में ऐसा प्रभाव पैदा करना चाहते हैं जो अब तक स्क्रीन पर नजर नहीं आया हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : राहुल महाजन के कपड़े धोने को तैयार हुईं अर्शी खान, बदले में मांगी इतने लाख की डायमंड रिंग