बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पश्मिना रोशन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
रोशन परिवार का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। राकेश के पिता रोशन नागरथ जाने-माने संगीतकार थे। जबकि रितिक के नाना जे. ओमप्रकाश फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे। राकेश और उनके भाई राजेश रोशन ने भी बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। इसके बाद रितिक इस परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। अब रोशन परिवार से एक और चेहरा बॉलीवुड में नज़र आ सकता है।
चर्चा है कि संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पश्मिना रोशन को बॉलीवुड में लॉन्च कराने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है, पश्मिना ने हाल ही में शाहरुख़ के गुरु बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से कोर्स पूरा किया है। राकेश अपनी भतीजी के लिए इन दिनों एक पटकथा की तलाश कर रहे हैं। अगले साल पश्मिना को लॉन्च किया जाएगा।(वार्ता)