Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

GAZAB : रितिक रोशन ने की 550 करोड़ रुपये की डील

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक रोशन
रितिक रोशन भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा रहता है। उनकी पिछली चार फिल्में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011), अग्निपथ (2012), कृष 3 (2013) और बैंग बैंग (2014) न केवल अलग-अलग जॉनर की मूवी थी बल्कि दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया। यही कारण है कि उनकी अगली 6 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स के बदले में रितिक को 550 करोड़ रुपये मिलेंगे। रितिक ने यह डील साइन कर ली है। यह डील अगले वर्ष से आरंभ होगी। 
 
अगले वर्ष रितिक की 'काबिल' प्रदर्शित होगी जिसके सैटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। इस डील ने साबित किया कि रितिक बॉक्स ऑफिस के मजबूत सितारे हैं। 
गौरतलब है कि सलमान खान, अजय देवगन और वरुण धवन भी इस तरह की डील कर चुके हैं। जहां सलमान को 500 करोड़ रुपये मिले हैं वहीं वरुण को 300 करोड़। रितिक अब सलमान से भी इस मामले में आगे निकल गए हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Box Office : कैसा रहा सुल्तान का छठा दिन