Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'सुपर 30' की रिलीज से पहले आनंद कुमार का बड़ा खुलासा, लड़ रहे हैं ब्रेन ट्यूमर से जंग

हमें फॉलो करें 'सुपर 30' की रिलीज से पहले आनंद कुमार का बड़ा खुलासा, लड़ रहे हैं ब्रेन ट्यूमर से जंग
रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। 'सुपर 30' पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की बायोपिक है। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है, इसी बीच सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है।


आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में पता चला की आनंद कुमार जिन पर फिल्म 'सुपर 30' आधारित है वह ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहे है, यही वजह है की इतने कम उम्र में उनपर बायोपिक बन रही है। 
 
webdunia
इंटरव्यू में भावुक होकर आनंद कुमार ने बताया की वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। आनंद कुमार ने आगे कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छा यह होगा की मैं जीवित रहते हुए में मेरी बायोपिक में अपनी यात्रा देख सकू।

इंटरव्यू में आनंद कुमार ने बताया की कैसे उन्हें कुछ समय पहले सुनने में समस्या होती थी और अधिक चेकअप करने के बाद उन्हें पता चला की वह उनकी 80 से 90 प्रतिशत सुनने की योग्यता खो चुके थे। उन्हें इसके लिए इ ऐन टी ट्रीटमेंट से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। 
 
webdunia
इसके बाद जब वह 2014 में दिल्ली के राम मनोहर लोहिआ अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे तब उन्हें डॉक्टर्स द्वारा पता लगा की उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। उन्होंने यह भी बताया की उनके हर ऑपरेशन के साथ उनपर खतरा और बढ़ते जा रहा है कैसे उनके ये ट्यूमर का असर उनके अन्य इन्द्रियों पर भी हो सकता है।
 
आनंद कुमार ने यह भी बताया कि 2014 के बैच के उनके छात्रों को उनकी यह बीमारी क बारे में पता था। आनंद कुमार एक प्रसिद्ध शिक्षक है जो आईआईटी-जेईई के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं, जिन्होंने एक शिक्षक के रूप में कई लोगों के भविष्य को बदल दिया। उन्हें 2010 में टाइम पत्रिका में 'द बेस्ट ऑफ एशिया' के रूप में सम्मानित किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पेज पर करीना कपूर बिखेरेंगी जलवा, मिली इतनी बड़ी रकम