Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hum Tum Aur Quarantine: लॉकडाउन के दौरान होम मेड शो बनाने पर बोले हर्ष लिंबाछिया- यह एक चुनौती थी

हमें फॉलो करें Hum Tum Aur Quarantine: लॉकडाउन के दौरान होम मेड शो बनाने पर बोले हर्ष लिंबाछिया- यह एक चुनौती थी
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (15:44 IST)
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाछिया के साथ कॉमिक शो ‘हम तुम और क्वारनटीन’ लेकर आ रही हैं। कलर्स पर इस शो को दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि शो उनके घर पर ही शूट किया गया है और भारती और हर्ष ने ही पूरे शो को शूट किया है।

अपने होम मेड शो के बारे में भारती सिंह ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान जहां घर पर बैठे सभी लोग खुद का मनोरंजन करने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं, तो हमने सोचा कि हमारी प्रतिभा का उपयोग करने का यह सबसे अच्छा समय है। यह सीरीज हमारे लॉकडाउन के दौरान फन एक्टिविटीज पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह पूरी तरह से हर्ष और मैंने हमारे घर से शूट किया है। हम हरेक को घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने के लिए संदेश देना चाहते हैं और चाहते हैं कि हमारी नई सीरीज का आनंद लें।”

घर से शो बनाने में आए तकनीकी चुनौती के बारे में हर्ष ने बताया, “भारती और मेरे, हम दोनों के लिए यह एक चुनौती थी। लेकिन चूंकि मेरे पास एक प्रोडक्शन हाउस है और सौभाग्य से मेरे पास मेरे प्रोडक्शन इक्विपमेंट हैं, इसलिए हम गुणवत्ता पर समझौता किए बिना इन वीडियो को शूट कर पाए।”

हर्ष ने आगे कहा, “टेलीविजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक्टर्स बिना अपने घर से बाहर निकले और बिना प्रोफेशनल क्रू के खुद ही टीवी सीरीज की शूटिंग करेंगे। मैं ‘हम तुम और क्वारनटीन’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह एक यूनीक कॉन्सेप्ट है।”
 

भारती और हर्ष इन दिनों डांस रियालिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को होस्ट करते नजर आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग को रोक दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका चिखलिया ने शेयर की 'रामायण' के सेट की अनदेखी तस्वीर, शो पूरी टीम आई नजर