Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कटी पतंग और आनंद जैसी फिल्में देख कर मैं राजेश खन्ना की नकल करता था : दया शंकर पांडे

Advertiesment
हमें फॉलो करें कटी पतंग और आनंद जैसी फिल्में देख कर मैं राजेश खन्ना की नकल करता था : दया शंकर पांडे
, रविवार, 1 नवंबर 2020 (14:43 IST)
एक पेशे के रूप में अभिनय को चुनने के लिए, किसी को वास्तव में एक इंसान को ऐसे व्यक्ति से प्रेरित होना चाहिए जिसे उन्होंने स्क्रीन पर देखा हो और फिर निश्चित रूप से अपने चुने हुए करियर में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी हैं दया शंकर पांडे की, जिनका शो महिमा शनि देव की वर्तमान में दंगल टीवी पर फिर से प्रसारित हो रहा है।

 
दया शंकर पांडे को फिल्मों का पहला अनुभव टीवी पर मिला क्योंकि उन्हें सिनेमाघरों में जाने की अनुमति नहीं थी। यह पूछे जाने पर कि अभिनेता बनने के लिए वह कैसे प्रेरित हुए, दया शंकर ने कहा, हर रविवार, दूरदर्शन पर शाम 6 बजे फिल्में प्रसारित होती थी। मैंने राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की कई फिल्में देखी हैं। 
 
webdunia
हालांकि मुझे अभिनय की समझ नहीं थी, फिर भी मुझे विश्वास था कि यह कुछ ऐसा है जो मैं कर सकता हूँ। हर अभिनेता दूसरों की नकल करके शुरुआत करता है। कटी पतंग और आनंद जैसी फिल्में देख कर मैं राजेश खन्ना की नकल करता था। यहां तक कि उन दृश्यों की नकल करना हमारी प्रारंभिक सीख की प्रक्रिया का एक हिस्सा था।
 
किंवदंतियों की नकल करने से लेकर एक बनने की राह पर चलने तक, दया शंकर पांडे ने वास्तव में एक लंबा सफर तय किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी एक्ट्रेस नीलू वाघेला ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की यादें