Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ़िल्म निदेशालय ने किया प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन

हमें फॉलो करें फ़िल्म निदेशालय ने किया प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (12:26 IST)
नई दिल्ली। (विशेष प्रतिनिधि) दिल्ली के सिरीफोर्ट स्थित ऑडी 4 में पहली बार फिल़्म निदेशालय ने प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन किया। कमेटी के सभी सदस्यों को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्ह ‘मयूर’ भेंटकर सम्मानित किया गया। सत्कार की यह रस्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,गोवा के निदेशक चैतन्य प्रसाद के हाथों संपन्न हुई। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में दिल्ली फ़िल्म निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार और निदेशालय से जुड़े सहयोगी भी मौजूद थे।10 जनवरी 2021 को लंबे समय से प्रतीक्षित यह अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। (ऊपर फोटो में फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सदस्य शकील अख़्तर का अभिनंदन करते हुए फ़िल्म निदेशालय के एडीजी चैतन्य प्रसाद) 

 
आपको बता दें कि हर साल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से करीब 2 महीने पहले प्रिव्यू कमेटी के सदस्य फिल्मों का अवलोकन कर उनकी प्रारंभिक चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं। उसके बाद विभिन्न ज्यूरी के सदस्य चुनी गई फिल्मों पर पुरस्कार संबंधी आगे की औपचारिकताओं की ज़िम्मेदारी निभाते हैं। इस गंभीर और जवाबदेही के काम में फिल्म निदेशालय भी एक कड़ी के रूप में सहयोगी की सतर्क भूमिका अदा करता है।
 
गौर करने वाली बात यह भी है कि कोविड 19 के बावजूद प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों ने इस साल नवंबर-दिसंबर में फिल्म पूर्वालोकन का काम टारगेट टाइम में पूरा किया। एक दिन में 4 से 5 फिल्में भी देखी। गौर करने वाली बात यह भी है कि कोविड 19 की वजह से ही इस बार देर से आयोजन की प्रक्रिया शुरू हुई। नवंबर 2020 की जगह जनवरी 2021 में हायब्रिड आयोजन हो सका। 

webdunia
फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य सर्वश्री चैतन्य प्रसाद और प्रशांत कुमार के साथ

 
फिल्म निदेशालय के एडीजी चैतन्य प्रसाद ने कहा, कोविड 19 के संकट के बीच इस बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बेहद चुनौती से भरा था। परंतु सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के सम्बल-संकल्प, सचिव अमित खरे के प्रोत्साहन और गोवा में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्थानीय प्रशासन के हर संभव सहयोग ने आयोजन को सफल बना दिया। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के लिये प्रिव्यू समिति के योगदान की प्रशंसा की। फिल्मों के चयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, चुनी गई फिल्में ग़ैर विवादित रही और सभी ने उनकी सराहना की। 

webdunia
फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों से चर्चारत फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चैतन्य प्रसाद

 
निश्चित ही कोरोना काल में भारत के हायब्रिड आयोजन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। हमारा कद पहले से और भी बढ़ा है। चैतन्य प्रसाद ने आयोजन की सफलता में अपने सहयोगी डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार के अथक प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने इस मामले में फोकस कंट्री बांग्लादेश को लेकर किए गए उनके फौरी प्रयासों का ज़िक्र किया। उनके साथ काम कर रही टीम का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।  

webdunia
सिरीफोर्ट ऑडी 4 में प्रिव्यू कमेटी के सदस्य

 
कार्यक्रम में आयोजन के प्रबंधन की प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों ने भी प्रशंसा की। इस दौरान प्रिव्यू कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य सतीन्द्र मोहन,राधाकृष्णन के साथ ही रेखा गुप्ता, मंजूला शिरोड़कर ,उत्पल बोरपुजारी, प्रवीण शर्मा, सुबोध शर्मा, शकील अख़्तर, कमलेश मिश्रा ने भी अपनी राय रखी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने फाड़ा पति का लव लेटर, शादी तोड़ने का किया ऐलान