Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

शाहरुख खान बोले- आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी लाल सिंह चड्ढा, बताया क्यों ठुकराई पुष्पा : द राइज!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (10:50 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं। शाहरुख ने करण जौहर और विक्की कौशल के साथ मिलकर आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट भी किया। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार बातों से दर्शकों का मनोरंजन किया। 
 
इस दौरान शाहरुख खान ने दावा किया कि हर बड़ी फिल्म सबसे पहले उनके पास आती है और जब वो उसे करने से मना कर देते हैं तब जाकर वो फिल्म दूसरे स्टार्स को ऑफर की जाती है। शाहरुख की यह बात सुनकर विक्की कौशल हैरान हो जाते है। उन्होंने किन खान के सामने कुछ बड़ी फिल्मों के नाम रखे और उनसे उन फिल्मों का ऑफर ठुकराने की वजह पूछी। 
 
webdunia
जब विक्की ने शाहरुख से पूछा कि क्या 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर से पहले उनको ऑफर हुई थी? तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'यहां तक कि आमिर खान को भी वो फिल्म नहीं करनी चाहिए थी', जिससे सभी लोग हंस पड़े। बाद उन्होंने कहा, 'आमिर, आई लव  यू'।
 
इसके बाद विक्की पूछते हैं कि क्या 'पुष्पा : द राइज' भी उन्हें ऑफर की गई थी? इसपर शाहरुख कहते हैं, हे भगवान यार! आपने मेरे जले पर नमक छिड़क दिया है। मैं सच में पुष्पा करना चाहता था, लेकिन मेरा स्वैग, अल्लू अर्जुन सर के स्वैग के सामने फीका पड़ गया। 
 
बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन को अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। अल्लू अर्जुन जल्द ही 'पुष्पा 2 : रूल' में नजर आने वाले हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आशा पारेख : शम्मी कपूर को चाचा कहती थीं, विजय भट्ट ने स्टार मटेरियल नहीं कह कर किया था रिजेक्ट