Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने शरीर से परेशान हो गई थीं इलियाना डिक्रूज, नींद में चलने की आदत का किया था खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपने शरीर से परेशान हो गई थीं इलियाना डिक्रूज, नींद में चलने की आदत का किया था खुलासा

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 1 नवंबर 2023 (14:10 IST)
Ileana D'Cruz Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 1 नंवबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इलियाना ने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 19 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया।
 
इलियाना पहली बार साउथ फिल्म 'देवासु' में नजर आई थीं, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर ऑफ साउथ के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इलियाना ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इलियाना डिक्रूज अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 
 
इलियाना ने बीते दिनों खुलासा किया था कि वह अपने शरीर से बेइंतहा नफरत करती थीं। उन्होंने बताया था कि उन्हें हमेशा से अपने शरीर को उसके वास्तविक रूप में स्वीकारने में परेशानी रही थी। लेकिन फिलहाल वह खुश हैं और पहले से अब कहीं ज्यादा वह अपनी बॉडी की इज्जत करती हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान इलियाना ने बताया था, मुझे अपनी बॉडी को उसके वास्तविक रूप में स्वीकार करने में हमेशा से परेशानी रही है, अब मैं एक ऐसी स्थिति पर आ चुकी हूं, जहां मैं यह जैसी है इसे उसी रूप में पसंद करना सीख रही हूं। अब मैं अपने शरीर को पहले से कहीं ज्यादा इज्जत देने और इसकी पर्याप्त देखभाल करने लगी हूं।
 
वहीं इलियाना ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें नींद में चलने की आदत है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में लिखा था कि वह लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं। अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों नजर आते हैं।
 
बता दें कि इलियाना डिक्रूज इस साल अगस्त में बिन शादी के एक बेटे की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की झलक भी फैंस को दिखाई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐश्वर्या राय को मायके में बुलाते हैं इस क्यूट नाम से