इमरान खान बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जिनमें सही रवैये और चॉकलेट बॉय चार्म का बेहतरीन संतुलन है। उनकी इन्हीं खूबियों के चलते इमरान महिलाओं में खासे लोकप्रिय हैं। साल 2008 में इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत से लेकर अब तक इमरान बहुत सी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।
अच्छी फिल्मों की अगली कड़ी के रूप में इमरान खान फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही इंतजार कर रहे हैं इमरान की ट्विटर पर वापसी का भी। युवा लोगों में इमरान की लोकप्रियता जबरदस्त है और वह खुद भी ट्विटर पर जल्दी ही लौटना चाहते हैं।
इमरान खान पहले ट्विटर पर सक्रिय थे परंतु बाद में उन्होंने अपने अकाउंट को इस वजह से बंद कर दिया कि उन्हें ट्विटर संवाद स्थापित करने के एक माध्यम के रूप में पसंद नहीं था। इमरान अपने फैंस के साथ सीधे बातचीत करना पसंद करते हैं। इमरान चाहते हैं कि वह अपने फैंस के साथ बैठ सकें और फिर बातचीत हो।
हम भी यही चाहते हैं कि इमरान अपने फैंस की मांगें मान ले और हम शायद इमरान को वापस ट्विटर पर बहुत जल्द देखें। फिल्म कट्टी बट्टी में इमरान खान और कंगना रनौत की जोड़ी है। फिल्म के निर्देशक निखिल अडवाणी है और इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर ने यूटीवी एम (UTV M) के बैनर तले बनाया है।