Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'जरा हटके जरा बचके' में खास भूमिका में नजर आएंगे इनामुल्हक, विक्की और सारा अली खान को लेकर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'जरा हटके जरा बचके' में खास भूमिका में नजर आएंगे इनामुल्हक, विक्की और सारा अली खान को लेकर कही यह बात

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 मई 2023 (12:53 IST)
Film Zara Hatke Zara Bachke: अपनी अलहदा अदाकारी से लाखों दिलों को जीत चुके एक्टर इनामुल्हक बहुत ही जल्द विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके और जरा बचके' में एक अतरंगी भूमिका में नजर आनेवाले हैं जो कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आते है। हालांकि अपने किरदार के बारे में इनामुल्हक ने चुप्पी साध रखी है।
 
लेकिन फिल्म में एक्टर विक्की और सारा के साथ काम कर चुके इनामुल्हक कहते हैं कि, विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों ही बड़े मजेदार लोग हैं। दोनों के साथ काम करके मुझे बड़ा ही मजा आया। वे बहुत डाउन टू अर्थ है और उनमें काम सीखने का एक जबरदस्त जज्बा हैं। दोनों में कोई ईगो नही हैं। 
 
webdunia
इनामुल्हक ने कहा, सारा और विक्की को जिससे भी कुछ सीखने मिल जाए तो वो जरूर सीखते हैं। सेट पर बहुत फ्रेंडली रहते हैं। किसी को चिल्लाना नही, कोई टैन्टरम नही। बहुत ही सादगी से सबसे बड़े ही प्यार से रहते हैं। मुझे इनसे बहुत रिस्पेक्ट मिला। उम्मीद है कि हम सबका प्यार और मेहनत इस फिल्म में दिखे और लोगो को फ़िल्म अच्छी लगे।
 
10 से 12 सालों से ज्यादा इंडस्ट्री में काम कर चुके इनामुल्हक ने सिर्फ 10 से 12 फिल्में ही की हैं जिनमे से 2 वेब सीरीज महारानी और हसमुख हैं। इस बारे में इनका कहना हैं कि इस इंडस्ट्री की एक खास बात है कि जिसने पहला किरदार जैसा किया उसे फिर आगे, उसी तरह के रोल मिलने लगते हैं और मैं इन सबसे थोड़ा दूर रहना चाहता हूं, इसीलिए ज्यादा समय भले लगे, लेकिन विविध तरह के किरदार करना मुझे पसंद हैं ना कि एक ही किस्म में फ्रेम में टाइप कास्ट होना।
 
इसके अलावा इनामुल्हक ने एयरलिफ्ट और नक्काश जैसी फिल्मों में अपनी उम्दा एक्टिंग से काफी सुर्खियां और तारीफे बटोरी हैं। इनकी विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival: अब तक का सबसे लंबे स्टैंडिंग ओवेशन का रिकॉर्ड फिल्म 'पैन'स लैबिरिंथ' के नाम