Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 के नॉमिनेशन्स में शाहरुख खान की जवान और डंकी ने बनाई जगह

हमें फॉलो करें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 के नॉमिनेशन्स में शाहरुख खान की जवान और डंकी ने बनाई जगह

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (18:15 IST)
Indian Film Festival of Melbourne: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2024 के 15वें एडिशन के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है, जिसमें शाहरुख खान की शानदार परफॉर्मेंस को मान्यता दी गई है। 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले इस फेस्टिवल ने खुलासा किया है कि शाहरुख को जवान और डंकी में उनकी भूमिकाओं के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। 
 
इतना ही नहीं दोनो फिल्मों ने प्रेस्टिजियस बेस्ट फिल्म कैटेगरी के नॉमिनेशंस में भी अपनी जगह सुरक्षित की है। जवान ने अपनी रिलीज के साथ सच में दुनिया को हिला दिया, इसके जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरे सीन्स को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इतना ही नहीं फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस से वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी तोड़ा। 
इसी तरह, डंकी ने भी दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी, हर तरफ से खूब प्रशंसा हासिल की और नई सफलता के बेंचमार्क भी सेट किए। राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड और शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म डंकी ने भी फेस्टिवल में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 
 
'डंकी' को बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है और इसकी जबरदस्त कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसकी तारीफ की गई है। इसके साथ ही राजकुमार हिरानी को डंकी के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
ऐसे में जवान और डंकी को प्रोड्यूस करने वाले प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर इन नॉमिनेशंस का जश्न मनाया है। 
 
जवान ने 7 सितंबर, 2023 और डंकी ने 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। इससे इन दोनो ही फिल्मों ने इंडियन सिनेमा में प्रभावशाली फिल्मों के रूप में अपनी जगह मजबूत की है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट ने शुरू की स्पाई थ्रिलर फिल्म अल्फा की शूटिंग, सुपर एजेंट के रोल के लिए ली चार महीने की ट्रेनिंग