Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडियन आइडल 12 : बप्पी लहरी ने पवनदीप राजन को गिफ्ट किया खास तबला

हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 12 : बप्पी लहरी ने पवनदीप राजन को गिफ्ट किया खास तबला
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (16:10 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल में आने वाले वीकेंड में बप्पी लहरी सरप्राइज़ स्पेशल एपिसोड होगा, जहां किंग ऑफ डिस्को बहुत-से सरप्राइज़ के साथ टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के लिए ढेर सारा आशीर्वाद भी लेकर आएंगे। पवनदीप राजन को कुछ स्पेशल देते हुए, ये संगीत मैस्ट्रो उन्हें एक तबला गिफ्ट करेंगे, जिसे वो 4 साल की उम्र से बजा रहे हैं।

 
इस दौरान पवनदीप ने 'प्यार मांगा है तुम्ही से' और 'माना हो तुम' जैसे गाने गाकर बप्पी दा का दिल जीत लिया। पवनदीप राजन को सम्मानित करते हुए बप्पी लहरी कहते हैं, मैं 4 साल की उम्र से तबला बजा रहा हूं। पंडित शांता प्रसाद जी मेरे गुरुजी थे। 
 
उन्होंने कहा, और आज मैं आपको यह तबला गिफ्ट करने जा रहा हूं, जो 4 साल की उम्र से मेरे पास है। मैं यह भी जानता हूं कि आप ड्रम और सितार जैसे म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ इसे भी बड़ी खूबसूरती से इसे बजाते हैं।
 
पवनदीप राजन के लिए इसे और स्पेशल बनाते हुए बप्पी दा उन्हें अपना खुद का तबला गिफ्ट करेंगे, जिस पर वे रियाज किया करते थे। बप्पी दा कहते हैं, मैंने कोलकाता से आपके लिए अपना पुराना तबला लाया हूं।
 
webdunia
इस लेजेंड का आशीर्वाद लेते हुए पवनदीप राजन अपनी खुशी नहीं रोक सके। उन्होंने बताया, मैं बप्पी दा का शुक्रगुजार हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा उपहार और बड़ा सम्मान है। ये तबला बप्पी दा का एक्सटेंशन है, जिसे मैं हमेशा अपने पास रखूंगा। मुझे यह मंच देने के लिए इंडियन आइडल का शुक्रिया, जिसने मुझे इतने दिग्गजों से मिलने का मौका दिया।
 
जहां इस शो में आदित्य नारायण मनोरंजन का तड़का लगाएंगे, वहीं जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी बप्पी दा की कंपनी एंजॉय करते नजर आएंगे। जहां यह शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वहीं सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बाहुबली' स्टार प्रभास ने 'टॉप टेन मोस्ट हैंडसम एशियन मेन' की लिस्ट में किया टॉप