Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indian Idol 12 : आशीष कुलकर्णी बोले- मेरी खुशनसीबी है कि मुझे शन्मुख प्रिया के रूप में एक बहन मिली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Idol 12 : आशीष कुलकर्णी बोले- मेरी खुशनसीबी है कि मुझे शन्मुख प्रिया के रूप में एक बहन मिली
, बुधवार, 26 मई 2021 (18:26 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' में आगामी वीकेंड का एपिसोड संगीत का धमाल साबित होगा। इसे आदित्य नारायण होस्ट करेंगे और अनु मलिक एवं जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर जज करेंगे। 

 
इस वीकेंड लड़के और लड़कियां अपनी गायकी के साथ एक दूसरे का मुकाबला करते नजर आएंगे, जहां अनु मलिक लड़कियों की टीम संभालेंगे और मनोज मुंतशिर लड़कों का नेतृत्व करेंगे।
 
इस शो में 'जी करदा' और 'पछताओगे' जैसे गानों पर आशीष कुलकर्णी की परफॉर्मेंस के अलावा शन्मुख प्रिया ने 'उड़ी तेरी आंखों से' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी। सभी जजों को उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। 
 
webdunia
अनु मलिक ने कहा, आप दोनों शानदार परफॉर्मर्स हैं। आप दोनों के गाने सुनकर मुझे बहुत सुकून मिलता है। यह सचमुच शानदार था।
 
शो में आगे जब आदित्य नारायण ने आशीष से उनकी सह प्रतियोगी शन्मुख की परफॉर्मेंस को लेकर उनकी राय पूछी तो आशीष ने बताया, मेरे और शन्मुख प्रिया के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हम एक परिवार की तरह हैं और हमेशा ऐसे ही रहेंगे। 
 
आशीष ने कहा, जब मैं बीमार था, तो शन्मुख प्रिया लगातार मेरे संपर्क में थीं और मुझसे हाल-चाल पूछती रहती थीं और मेरा हौसला बढ़ाती थीं। मैं समय-समय पर उन्हें अपनी सेहत की खबर देता रहता था। वो हमेशा मेरे एक कॉल पर उपलब्ध रहती थीं। यह मेरी खुशनसीबी है कि मुझे अपनी जिंदगी में शन्मुख के रूप में एक बहन मिली।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद के ‍लिए आगे आईं Ira Khan, लॉन्च किया Agatsu Foundation