Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 : अरुणिता के लिए लता मंगेशकर का खास संदेश लेकर आईं पद्मिनी कोल्हापुरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 12 : अरुणिता के लिए लता मंगेशकर का खास संदेश लेकर आईं पद्मिनी कोल्हापुरे
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (17:48 IST)
सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर इस वीकेंड पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे खास मेहमान बनकर आएंगे। यह एक दिलचस्प एपिसोड होगा, जहां इस शो के होस्ट एवं दोस्त आदित्य नारायण जो अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं, इस शाम को ढेर सारी मस्ती और हंसी-मजाक से भर देंगे।

 
उनके साथ हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ की तिकड़ी भी अपनी मनोरंजक प्रतिक्रियाएं लेकर आएंगे। इस दौरान अरुणिता ने 'मेरी किस्मत में' और 'सोहनी मेरी सोहनी' जैसे गाने गाए, जिन्हें सुनकर सेट पर सभी झूम उठे। खासतौर पर पद्मिनी कोल्हापुरे उनके गानों की बड़ी फैन हैं। 
 
webdunia
पद्मिनी ने अरुणिता की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा, अरुणिता, आप एक शानदार सिंगर हैं और मैं इन सभी में आपको बेस्ट मानती हूं। आपको एक बेहतरीन आवाज़ का वरदान मिला है। यहां तक कि लता दीदी (लता मंगेशकर) ने भी जब मुझे कॉल किया था, तो उन्होंने आपकी तारीफ की थी। मैं आपके भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं देती हूं।
 
अरुणिता ने इसका जवाब देते हुए कहा, थैंक्यू मैम। मेरे लिए ये बात बहुत मायने रखती है कि आपके जैसी एक्ट्रेस और लता मंगेशकर मैम जैसी महान गायिका मेरी आवाज़ को पसंद करती हैं। यह सुनकर मुझे लगता है जैसे मैंने जिंदगी में सबकुछ पा लिया।
 
पद्मिनी ने कहा, आपकी आवाज़ बहुत शानदार और सुरीली है। आपकी आवाज़ में गज़ब की मिठास है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मैं भी गाती थी। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्‍लेट में मच्छर था: joke of the day