Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 : जीनत अमान ने पवनदीप राजन को दी यह उपाधि

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 12 : जीनत अमान ने पवनदीप राजन को दी यह उपाधि
, बुधवार, 2 जून 2021 (16:37 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'इंडियन आइडल सीजन 12' में इस वीकेंड लेजेंडरी और सदाबहार बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के करियर के 50 वर्षों का जश्न मनाया जाएगा। जीनत अमान को सम्मानित करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स उनके कुछ मशहूर गाने गाएंगे और उन्हें पुरानी यादों में ले जाएंगे। 

 
कंटेस्टेंट पवनदीप राजन 'हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे' और 'एक अजनबी हसीना से' जैसे सदाबहार गाने प्रस्तुत करेंगे। हालांकि दूसरा गाना शुरू करने से पहले वो जीनत अमान के पास पहुंचे और अपने खास अंदाज में अपनी जैकेट से गुलाब का फूल निकालकर उन्हें दिया और इसके बाद गाने के लिए आगे बढ़े। 
 
जीनत अमान को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आया। इसके अलावा, उन्होंने पवनदीप के अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट बजाने के हुनर की भी खूब तारीफ की। 
 
जीनत अमान ने कहा, मैं जानती हूं कि आप बहुत-से इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हैं। आप बहुत जीनियस हैं क्योंकि मैंने एक बार पियानो सीखने की कोशिश की थी, लेकिन जल्द ही इसे छोड़ दिया और अब आपके कारण मैं इसे दोबारा सीखने के लिए प्रेरित हुई हूं। 
 
उन्होंने आगे कहा, जब मेरा गाना 'चुरा लिया है तुमने' आया था तो मुझे 'द गर्ल विथ गिटार' के नाम से जाना जाता था और जल्द ही लोग आपको 'द पहाड़ी बॉय विथ द गिटार' के रूप में पहचानेंगे। मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।
 
अपनी इस तारीफ पर पवनदीप राजन ने कहा, इतनी बड़ी हस्ती से तारीफें मिलने का एहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ज़ीनत जी ने मेरी परफॉर्मेंस पसंद की और मुझे 'पहाड़ी बॉय विथ द गिटार' की उपाधि दी। उनके शब्दों ने मुझे हर परफॉर्मेंस में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। ज़ीनत जी के साथ एक ही कमरे में होना बहुत ही बढ़िया एहसास था। इस अवसर के लिए मैं सभी का आभारी हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' का गाना 'तेरी होगइयां 2' हुआ लॉन्च