Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indian Idol 12 में जया प्रदा: श्रीदेवी और मैंने कभी आंखों में आंखें डालकर नहीं देखा

जीतू जी और राजेश खन्ना जी ने श्रीदेवी और मुझे एक मेकअप रूम में बंद कर दिया था, ताकि हम एक दूसरे से बात कर सकें : जया प्रदा ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Idol 12 में जया प्रदा: श्रीदेवी और मैंने कभी आंखों में आंखें डालकर नहीं देखा
, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (15:45 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे मशहूर शो इंडियन आइडल सीजन 12, आने वाले वीकेंड में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस जया प्रदा का स्वागत करेगा। इस मौके पर शो की उभरती आवाजें मंच पर जया जी के शानदार गाने पेश करेंगे। सभी कंटेस्टेंट्स बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री से मिलने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। शो के होस्ट जय भानुशाली और जज - विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी शो में इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब हैं।
 
इस मौके पर जया प्रदा इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी जिंदगी के सफर की कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगी। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा कि श्रीदेवी और उनके बीच कभी कोई भावनात्मक नाता नहीं रहा। उन्होंने यह भी बताया कि वो सेट पर एक दूसरे पर कोई ध्यान नहीं देते थे। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी से उनकी सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा थी। इसके अलावा जया ने अपने बाकी सह कलाकारों के साथ भी अपने तालमेल के बारे में बताया।

webdunia

 
मुझे और श्रीदेवी को मेकअप रूम में बंद कर दिया था  
श्रीदेवी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए जया प्रदा ने कहा, "मैं कहूंगी कि मैं सबसे खुशनसीब इंसान हूं। हमारे बीच कभी कोई आपसी मतभेद नहीं रहे, लेकिन हमारी केमिस्ट्री कभी मेल नहीं खाई। हमने कभी एक दूसरे को आंखों में आंखें डालकर नहीं देखा, क्योंकि कपड़ों से लेकर डांस तक, हम दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती थी। जब भी हमें सेट पर एक दूसरे से मिलाया जाता, तो हम एक दूसरे को नमस्ते कहकर आगे बढ़ जाते थे। 
 
मुझे अब भी याद है फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान जीतू जी और राजेश खन्ना ने करीब एक घंटे तक हमें मेकअप रूम में बंद कर दिया था, लेकिन हमने एक दूसरे से एक शब्द भी नहीं कहा। आज वो हमारे बीच नहीं हैं, तो मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं। मैं बहुत अकेला महसूस करती हूं क्योंकि इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में वही मेरी जानी-मानी कॉम्पीटीटर थीं। यदि वे कहीं मुझे सुन रही हैं, तो इस मंच के जरिए मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि काश हम एक दूसरे से बात कर पाते।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान हाशमी के 'लुट गए' ने बनाया रिकॉर्ड, 60 दिन में 500 मिलियन व्यूज़