Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडियन आइडल 13 : हेमा मालिनी ने बताया भुतहा घर में शूटिंग का किस्सा

हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 13 : हेमा मालिनी ने बताया भुतहा घर में शूटिंग का किस्सा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (15:17 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में इस रविवार भारतीय सिनेमा जगत की सदाबहार सुंदरी एवं अल्टीमेट ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल की मौजूदगी में 'ड्रीमगर्ल स्पेशल एपिसोड' सेलिब्रेट किया जाएगा। 

 
विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के द्वारा जज किए जा रहे इस शो में इस वीकेंड टॉप 11 कंटेस्टेंट्स में से एक कोलकाता की सोनाक्षी कर फिल्म 'किनारा' (1977) के मशहूर गाने 'नाम गुम जाएगा' पर एक बड़ी सुरीली परफॉर्मेंस देंगी, जिसे सुनकर न सिर्फ जजेस, बल्कि हेमा जी भी हैरान रह जाएंगी।
 
इस परफॉर्मेंस के बाद हेमा मालिनी ने सोनाक्षी की आवाज की तारीफ करते हुए वो वक्त याद किया, जब इस गाने की शूटिंग की जा रही थी। हेमा ने कहा, सोनाक्षी, लता मंगेशकर जी के गाने गाना आसान नहीं है। आपने बड़ी आसानी से उनका गाना गाया और इसके लिए मैं आपको बधाई देती हूं... बहुत सुंदर। लता जी हम सभी के लिए मां सरस्वती के समान हैं। 
 
webdunia
हेमा मालिनी ने बताया कि गुलज़ार साहब ने कहानी के हिसाब से ये गाना लिखा था, लेकिन यह लता जी की आवाज के लिए ही बनाया गया था। मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये गाना मिला और मैं इस पर परफॉर्म कर सकी। ये गाना 1977 की फिल्म 'किनारा' का है, जिसमें मैंने एक अंधी लड़की का रोल निभाया था। इस गाने की हर लाइन और आपकी आवाज ने मुझे उस पल की याद दिला दी, जब हमने मध्यप्रदेश में इस गाने की शूटिंग की थी। आज भी मैं इससे जुड़ी हर बात याद कर सकती हूं जो जीतू जी, धरम जी और मुझ पर फिल्माया गया था।
 
इतना ही नहीं, आदित्य नारायण हेमा जी से जानना चाहेंगे कि जहां ये गाना फिल्माया गया था, क्या वहां कोई भुतहा घर था। इस पर हेमा मालिनी ने बताया, इस गाने की शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई थी। गुलज़ार साहब ने यह जगह ढूंढी थी। उस समय हमारे पास आज की तरह बड़े होटल नहीं थे। हम वहां साथ में एक बड़े से अंधेरे बंगले में रहते थे। 
 
उन्होंने कहा, इस बंगले के सामने एक झील भी थी। अक्सर रात को हमें बहुत-सी आवाजें सुनाई देती थीं और इसे लेकर जीतू जी और गुलज़ार साहब सबको डराते थे। हुआ यूं कि रात को मेरे लिए 5-6 बदाम भिगाए जाते थे ताकि मैं सुबह इसे खा सकूं। तो सुबह जब मैं बादाम लेने जाती थी, तो वो पहले ही किसी ने खा लिए होते थे और वो यह कहकर मेरी टांग खींचते थे कि 'भूत आया है, बादाम खा गया'। इस तरह हम सेट पर बहुत मस्ती करते थे।
 
इस शाम में जादू जगाते हुए टॉप 11 कंटेंस्टेंट्स - अमृतसर के नवदीप वडाली, अयोध्या के ऋषि सिंह, कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, देबोस्मिता रॉय, सेंजुति दास एवं सोनाक्षी कर, जम्मू के चिराग कोतवाल, लखनऊ के विनीत सिंह और गुजरात के शिवम सिंह एवं काम्या लिमये आपका वीकेंड म्यूज़िकाना बनाने को बेताब हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बतौर विलेन शत्रुघ्न सिन्हा ने रखा था इंडस्ट्री में कदम, हीरो से ज्यादा मिली वाहवाही