indias best dancer 3 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3' इस वीकेंड कुछ धमाकेदार डांस मूव्स पेश करेगा, जहां बेस्ट 13 कंटेस्टेंट्स अपना 'बेस्ट का पहला टेस्ट' देने के लिए तैयार हैं। इंडियाज़ बेस्ट डांसर बॉलीवुड की भव्यता को एक शानदार ट्रिब्यूट देगा, जहां कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ जजेस भी मशहूर बॉलीवुड किरदारों के अवतार में नजर आएंगे।
सलीम और अनारकली से लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तक, सभी कंटेस्टेंट्स अलग-अलग बॉलीवुड अवतारों में नजर आएंगे, जो यकीनन आपके लिए इस वीकेंड को और मजेदार बना देगा। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में सबके चहेते कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी अपने आने वाले चैलेंज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें वो आने वाले दिनों में परफॉर्म करेंगे।
मध्य प्रदेश के सतना से आए शिवांशु पूरे देश, खास तौर से भोपाल के लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि वे उन्हें उनकी आगामी परफॉर्मेंस के दौरान अपना सपोर्ट और प्यार दें। शिवांशु बताते हैं, मैं सतना शहर से हूं और बचपन से ही भोपाल के साथ मेरा एक खास नाता रहा है। चूंकि भोपाल हमारे राज्य की राजधानी है तो यहां सारे डांस ऑडिशन्स होते रहते थे और इसलिए मैं भी अक्सर वहां जाया करता था।
शिवांशु ने कहा, वहां मेरे बहुत-से दोस्त हैं, इसलिए इस शहर से मेरा एक खास रिश्ता बन गया है। इस बार हमारी परफॉर्मेंस में बॉलीवुड ट्विस्ट वाली थीम है और इसमें हमें फिल्मी टच देना था। हमने एक ट्विस्ट के साथ सलीम और अनारकली की कहानी दिखाने की कोशिश की और यह वाकई बहुत रोमांचक होने वाला है। हम भी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं भोपाल के लोगों से अपील करता हूं कि इस शो में मेरी परफॉर्मेंस जरूर देखें क्योंकि मैं हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। प्लीज़ मुझे अपना ढेर सारा प्यार दें।
Edited By : Ankit Piplodiya