31 जुलाई को फिल्म अभिनेता इंद्र कुमार की प्रार्थना सभा रखी गई, लेकिन इसमें कोई भी बड़ा सितारा नहीं पहुंचा। उम्मीद थी कि सलमान खान आएंगे क्योंकि इंद्र ने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया था। इंद्र से सलमान के अच्छे रिश्ते थे। इंद्र बिग बॉस शो में भी हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन सलमान ने उन्हें मना कर दिया था। चूंकि सलमान खान 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए वे नहीं आ पाए।
शाहरुख और अक्षय कुमार जैसे सितारे भी नहीं पहुंचे जिन्होंने इंद्र के साथ काम किया है। रजा मुराद, रोनित रॉय जैसे कुछ लोग ही बॉलीवुड से पहुंचे। गौरतलब है कि इंद्र कुमार का हाल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे 43 वर्ष के थे।
2014 में इंद्र कुमार पर रेप का आरोप लगा था जिसके चलते वे डिप्रेशन में थे। शराब और ड्रग्स की लत भी उन्हें लग गई थी। वांटेड, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, गजगामिनी जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया था। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उन्होंने मिहिर वीरानी का रोल निभा कर खासी लोकप्रियता हासिल की थी।