इरफान खान भी अब परदे पर रोमांस करने लगे हैं। आमतौर पर डार्क किरदार निभाने वाले इरफान, ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसी खूबसरत हीरोइन के साथ फिल्म कर चुके हैं। सॉफ्ट और रोमांटिक किरदार निभाकर उन्होंने सभी को हैरत में डाल दिया। अब वे एक ही फिल्म में चार हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
तनूजा चन्द्रा की एक फिल्म करने की स्वीकृति उन्होंने दे दी है। इरफान से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया 'यह फिल्म रोड ट्रिप के बारे में है। इस यात्रा के दौरान इरफान मोहब्बत को बारीकी से समझते हैं। वे फिल्म में चार नायिकाओं के साथ दिखाई देंगे। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग भी चार अलग राज्यों में होगी। फिलहाल हीरोइनों को चुनाव नहीं हुआ है। संभव है कि कुछ नए चेहरे भी लिए जाएं।'