Isha Koppikar On Casting Couch : 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय न हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा कोप्पिकर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआत दिनों को याद किया। एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का दर्द भी बयां किया।
ईशा कोप्पिकर ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में बेहद डरावना कास्टिंग काउच झेला। साउथ की कई फिल्मों में काम करने के बाद ईशा ने फिल्म 'फिजा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर में कई आइटम सॉन्ग भी किए, जिनमें 'खल्लास' और 'इश्क समंदर' जैसे नाम शामिल हैं।
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान ईशा कोप्पिकर ने खुलासा किया कि एक बड़े एक्टर ने उन्हें अकेले में मिलने को कहा था। कई बार एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें गलत तरीके से छूते थे। जब ईशा से पूछा गया कि क्या टाइपकास्ट होने के बाद उन्होंने प्रोड्यूर से कभी दिलचस्प रोल मांगे?
इसपर ईशा कोप्पिकर ने कहा, ये कभी इस बारे में था ही नहीं कि आप क्या कर सकते हैं। हीरो और एक्टर तैयार करते थे। उनके टाइम में बहुत सी हिरोइनों ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उस वक्त बहुत सी लड़कियों ने हार मानली। बहुत कम हैं जो आज भी इंडस्ट्री में हैं और कभी हार नहीं मनी। मैं उनमें से एक हूं।
ईशा ने बताया कि 18 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। उन्हेंने कहा, एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझसे संपर्क किया। उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ 'दोस्ताना' रहना होगा। मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन 'दोस्ताना' का क्या मतलब है? मैं इतनी मिलनसार हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि थोड़ा एटिट्यूड रखो।
ईशा कोप्पिकर ने एक और बड़े एक्टर को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि जब मैं 23 साल की थी, तो एक एक्टर ने मुझे अपने ड्राइवर या किसी और के बिना, अकेले मिलने के लिए कहा। ऐसी अफवाहें थीं कि उसके अन्य हीरोइनों के साथ संबंध थे। उसने मुझसे कहा कि मेरे बारे में पहले से ही विवाद हैं और स्टाफ अफवाहें फैलाता है। लेकिन मैंने इनकार कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा स्टार था।