शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हुई है। रिलीज के पहले फिल्म को लेकर खास माहौल नजर नहीं आया। फिल्म का नाम चुनने में देरी हुई। फिर ट्रेलर भी काफी देर से प्रदर्शित किया गया। जो मिनी ट्रेलर रिलीज हुए वो दर्शकों को पसंद नहीं आए। लेकिन पिछले दिनों मेट्रो सिटीज़ में जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई उससे कुछ उम्मीद बंधी कि फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है।
फिल्म की शुरुआत मिक्स टाइप है। ऊंचे दर्जे के मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और वो भी बड़े शहरों में। बाकी मल्टीप्लेक्स में औसत शुरुआत रही। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में मामला उल्टा रहा। यहां फिल्म के सुबह और दोपहरों के शो में दर्शकों की संख्या बहुत कम है।
जहां तक पहले दिन के आंकड़े का सवाल है यह 15 करोड़ के आसपास रह सकता है। 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन यह फिल्म करती है तो शुरुआत बेहतरीन मानी जाएगी। 20 से कम औसत और 15 करोड़ से कम खराब।
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह नकारात्मक ज्यादा है। दर्शकों का मानना है कि इस फिल्म में कुछ नहीं है और आशाओं पर खरी नहीं उतरती। फिल्म समीक्षकों को भी यह खास पसंद नहीं आई है।
बहरहाल, पहले दिन और वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्थिति स्पष्ट करेंगे।