Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा पाटनी से कब शादी करेंगे टाइगर श्रॉफ? पिता जैकी श्रॉफ ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिशा पाटनी से कब शादी करेंगे टाइगर श्रॉफ? पिता जैकी श्रॉफ ने कही यह बात
, बुधवार, 3 मार्च 2021 (11:52 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह पर्सनल कारणों के चलते चर्चा में हैं। इस बार उन्हें चर्चा में लेकर आए हैं उनके पिता जैकी श्रॉफ। जग्गू दा का कहना है कि उनके बेटे पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं।


टाइगर ने 2 मार्च को ही अपना 31वां जन्मदिन मनाया है। खबरों के मुताबिक टाइगर के जन्मदिन के मौके पर जैकी से उनके बेटे टाइगर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर जैकी ने कहा, टाइगर ने अपने काम से शादी कर ली है। मुझे नहीं लगता कि अभी वह इससे ध्यान हटाने वाला है। वह जब भी कुछ ठान लेता है तो उसे पूरा करके ही चैन की सांस लेता है।
 
webdunia
टाइगर के बचपन के दिनों को याद करते हुए जैकी ने कहा, वह जब बच्चा था, तभी से सपने देखने लगा था। जब मैं बच्चों से मिलता हूं तो सचमुच बहुत खुश होता हूं। मुझे अपने बेटे पर गर्व होता है, जब बच्चे मुझसे पूछते हैं कि टाइगर ने सिक्स पैक कैसे बनाए। वह कैसे खुद को इतना फिट रखता है, क्या खाता है।
 
बता दें कि टाइगर और दिशा पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों से गपशप गली गुलजार रहती है। हालांकि, उन्होंने अब तक अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है। दिशा ना सिर्फ टाइगर, बल्कि उनके परिवार के भी बेहद करीब हैं। 
 
webdunia
श्रॉफ परिवार के साथ वक्त बिताते उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। खासकर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ तो दिशा की खूब बनती है।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पिछली बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्म सलमान खान के साथ 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' है। इसके अलावा वह 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी नजर आएंगी। टाइगर की बात करें तो वह 'बागी 4' और 'हीरोपंती 2' को लेकर चर्चा में हैं। 'हीरोपंती 2' में टाइगर, कृति सेनन के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां अमृता सिंह को लेकर सारा अली खान बोलीं- उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ झेला