Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'बिग बॉस 14' के घर में मना सलमान खान का जन्मदिन, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने की शिरकत

हमें फॉलो करें 'बिग बॉस 14' के घर में मना सलमान खान का जन्मदिन, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने की शिरकत
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (10:30 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिने अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बिग बॉस 14 के घर में भी सलमान खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर सबसे पहले शो में रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने शिरकत की।

 
रवीना और जैकलीन ने सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की इसके बाद रवीना टंडन और जैकलीन बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ सलमान खान का जन्मदिन मनाते हैंl वहीं बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट सलमान खान के गानों पर शानदार डांस कर उन्हें ट्रिब्यूट भी देते हैंl 
 
रवीना टंडन ने इस दौरान कहा कि सलमान खान का जन्मदिन किसी नेशनल सेलिब्रेशन से कम नहीं। इस खास मौके पर रवीना और जैकलीन ने एक छोटा सा टास्क खेला जिसमें ये बताना था कि सलमान के बारे में रवीना और जैकलीन में से कौन ज्यादा जानता है।
 
सलमान खान की तरफ से सभी कंटेस्टेंट को पार्टी भी मिली। घर के अंदर तीन केक आए। इस पार्टी के पीछे एक राज भी था। दरअसल घर के अंदर तीन केक गए थे। इसमें से किसी एक में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम लिखा था। लेकिन तीनों केक में से किसी में भी एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम नहीं था। मतलब की घर के तीनों नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट बच गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : हर्ष लिंबाचिया ने एनसीबी की छापेमारी पर ली चुटकी, बोले- आजकल मेरे घर लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं