कैटरीना कैफ का इन दिनों ध्यान फिल्मों में कम और रणबीर पर ज्यादा है। यही वजह है कि वे तेजी से काम खोती जा रही हैं। बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब 'बैंग बैंग' के सीक्वल से कैटरीना को हाथ धोना पड़ा। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन ने कैटरीना को रिप्लेस कर दिया।
एक बार फिर यही बात दोहराई गई। एक पॉपुलर ब्रांड का विज्ञापन कैटरीना करती थीं। बात जब कांट्रेक्ट को रिन्यू कराने की आई तो कैटरीना की बजाय कंपनी ने जैकलीन को चुन लिया। बताया जा रहा है कि कम्पनी को लगा कि कैटरीना पहले जैसी पॉपुलर नहीं रही इसलिए कंपनी ने युवा जैकलीन को चुन लिया।