Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब साउथ में किस्मत आजमाएंगी जैकलीन फर्नांडीज, इस तेलुगु सुपरस्टार के साथ करेंगी डेब्यू!

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब साउथ में किस्मत आजमाएंगी जैकलीन फर्नांडीज, इस तेलुगु सुपरस्टार के साथ करेंगी डेब्यू!
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (15:17 IST)
किक, ढिशुम, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना किस्मत आजमाने जा रही हैं। खबर है कि जैकलीन जल्द ही निर्देशक कृष जगारलामुदी की नई कॉस्ट्यूम ड्रामा में नजर आएंगी और इस फिल्म में वे तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण के अपोजिट दिखेंगी।
 


पवन कल्याण, कृष की इस फिल्म के जरिये फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। पवन कल्याण ने राजनीति में सक्रियता के कारण कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याण चाहते हैं कि कृष की फिल्म में उनके साथ कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हों। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि जैकलीन ने कृष की फिल्म को लगभग साइन कर लिया है। अभी बस जैकलीन की फीस पर बात चल रही है।
 


सूत्र ने बताया, “अभी सिर्फ फीस को लेकर जैकलीन से बात चल रही है। दरअसल, वह इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा फीस की डिमांड कर रही है। ये बॉलीवुड एक्ट्रेस साउथ में ज्यादा फीस की मांग आखिर क्यों करती हैं? क्या ऐसा इसलिए है कि उन्हें लगता है कि वे हम पर कोई एहसान कर रही हैं?”
 

बता दें, जैकलीन फर्नांडीज इससे पहले तेलुगु फिल्म ‘साहो’ में प्रभास के साथ एक आइटम नंबर कर चुकी हैं। अब बॉलीवुड फ्रंट की बात करें, तो जैकलीन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में जैकलीन के अलावा जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदार में हैं। लक्ष्य राज आनंद द्वारा लिखित-निर्देशित ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए, अमिताभ बच्चन से अमर सिंह ने क्यों मांगी माफी?