Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'बच्चन पांडे' के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने ली टाइटरोप वाकिंग की ट्रेनिंग

हमें फॉलो करें 'बच्चन पांडे' के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने ली टाइटरोप वाकिंग की ट्रेनिंग
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (13:14 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए जैसलमेर में शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने फिल्म के लिए एक बहुत ही असामान्य आर्ट में ट्रेनिंग हासिल की है। जैकलीन ने टाइटरोप वाकिंग आर्ट सीखा है जिसे फुनंबुलिज्म भी कहा जाता है। 

 
यह एक पतली तार या रस्सी पर चलने की एक कला है जिसकी विभिन्न देशों में एक लंबी परंपरा है और इसे आमतौर पर स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है। जैकलीन लगभग 3 सप्ताह के लिए जैसलमेर में थीं और उन्होंने लगभग एक सप्ताह के भीतर ही यह कला सीख ली थी। 
 
‍फिल्म के करीबी एक सूत्र ने बताया, यह सीखने के लिए एक कठिन कला है जहां रस्सी पर चलने के लिए शरीर का सही संतुलन होना जरूरी है जो जमीन से लगभग 8-10 फीट की ऊंचाई पर बंधा होता है। जैकलीन ने कला को आसानी से सीख लिया, कला को सीखने के उनके उत्साह ने उनके इस सफ़र को आसान बना दिया।
 
webdunia
सूत्र ने आगे कहा, उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर पहले पोल डांसिंग और एरियल योगा में भी खुद को प्रशिक्षित किया है, जिससे हमें लगता है कि उन्हें कला का संतुलन बनाने में मदद मिली है। उन्होंने कुछ अद्भुत शॉट दिए हैं और कला को इतने परफेक्शन से सीखते हुए हम सभी को स्तब्ध कर दिया है।
 
यह 8वीं बार होगा जब जैकलीन और नाडियाडवाला एक साथ काम करेंगे और सिर्फ बच्चन पांडे ही नहीं, यह जोड़ी आगे किक 2 में भी एक साथ काम करेगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'बच्चन पांडे' 26 जनवरी 2022 में रिलीज़ की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का गाना 'ऐ हवा' हुआ रिलीज