Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जग्गा जासूस म्युजिकल है... हर बात म्युजिक के साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें जग्गा जासूस म्युजिकल है... हर बात म्युजिक के साथ
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज के लिए तैयार है। यह दर्शकों के लिए एक म्युजिकल ट्रीट साबित होगी। फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने बताया कि फिल्म के म्युजिकल होने से यह दर्शकों को अधिक आकर्षित करेगी। 
 
फिल्म के ट्रेलर और हालिया रिलीज गानों 'उल्लू का पट्ठा' और 'गल्ती से मिस्टेक' दर्शकों को खासे पसंद आ रहे हैं। इन्हीं गानों के बाद से लोग जग्गा की दुनिया जानने को बेताब हैं।  
 
दोनों ही गानों को खासा प्रतिसाद मिला है, जिस पर निर्देशक अनुराग बसु कहते है, "हां, जग्गा जासूस म्युजिकल है और फिल्म में हर बात म्युजिक के साथ कही गई है।" आगे बसु कहते हैं, "मैं नहीं कहूंगा कि यह ब्रॉडवे-स्टाइल की म्युजिकल है। यह पूरी तरह से इंडियन टोन और ट्रीटमेंट के साथ बनी है। म्युजिकल फॉर्मेट को पर्दे पर लाना मेरे लिए कठिन नहीं था। मैंने यह फॉर्मेट थिएटर में किया है इसलिए यह फॉर्मेट की जगह बदलने जैसा था।" 
webdunia
फिल्म में संगीत प्रीतम का है। बसु कहते हैं, "प्रीतम के साथ मेरी जोड़ी बहुत समय पुरानी है और इस फिल्म में प्रीतम ही खास पॉवर हैं। उन्होंने मुझे ऐसे गाने और संगीत दिया जो मुझे चाहिए था। प्रीतम के बिना 'जग्गा जासूस' बन ही नही सकती थी।" 
 
डिज़्नी और पिक्चरशुरू प्रोडक्शन की जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज़ होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योति सेठी... टॉलीवुड से बॉलीवुड की ओर