पुराने दौर में किसी भी फिल्म में एक दर्जन गाने होना सामान्य बात थी। धीरे-धीरे गानों की संख्या घटने लगी और चार-पांच गाने एक फिल्म में रहने लगे। अब इनकी संख्या और कम हो गई क्योंकि मधुर धुन बनाने वाले और उम्दा बोल लिखने वाले बहुत कम लोग रह गए हैं। ऐसे में किसी भी फिल्म में 29 गाने वाली बात चौंका देती है।
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म जग्गा जासूस में एक कम तीस गाने हैं। इसे म्युजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है। हालांकि गानों की अवधि बहत कम होगी। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संगीत प्रीतम ने दिया है। उनका कहना है कि गाने फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने 'जग्गा जासूस' की तुलना हॉलीवुड फिल्म 'ला ला लैंड' से करते हुए कहा कि ये गाने फिल्म की कहानी में गूंथे हुए हैं।
फिल्म में रणबीर-कैटरीना के अलावा अदा शर्मा, सयानी गुप्ता और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। फिल्म को भारत, दक्षिण अफ्रीका और थाइलैंड में फिल्माया गया है। इसके पहले अनुराग बसु और रणबीर कपूर ने मिलकर 'बर्फी' जैसी उम्दा फिल्म दी थी।