Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म के रीमेक से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी जाह्नवी कपूर!

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म पिंक के तमिल रीमेक से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म को बोनी कपूर डायरेक्ट करने वाले हैं

हमें फॉलो करें इस सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म के रीमेक से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी जाह्नवी कपूर!
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म धड़क से ही सुर्खियों में हैं। जाह्नवी के पास इन दिनों कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं लेकिन अब खबरें आ रही ही कि वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर सकती हैं।


दरअसल, जाह्नवी के पापा बोनी कपूर लंबे समय से बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्‍म 'पिंक' का तमिल रीमेक बनने की तैयारी में हैं। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्चन की भूमिका में तमिल सुपरस्‍टार अजित होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में काम करेंगी। जाह्नवी का रोल लीड में नहीं होगा, ये एक कैमियो रोल है। पर फिल्म की कहानी के लिए बेहद खास होगा।

webdunia
खबरों के अनुसार तमिल में बन रहे पिंक के रीमेक का नाम एके 59 है। कॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए जाह्नवी कपूर के लिए यह फिल्‍म एक सुनहरा मौका हो सकती है। इस फिल्‍म को एच विनोद डायरेक्‍ट कर रहे हैं। फिल्‍म की कास्‍ट पूरी होने पर इसकी शूटिंग जल्‍द शुरू हो सकती है। 
 
जाह्नवी कपूर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाह्नवी इन दिनों आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की तैयारी में जुटी हुई हैं। इसके अलावा जाह्नवी के पास करण जौहर का बड़ा प्रोजेक्ट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी टाइगर जिंदा है, लेकिन नहीं दिखेंगे सलमान खान!