मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेत्रीऔर क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है। बेला का निधन 79 वर्ष की 20 फरवरी को हुआ। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। बेला बॉस को फिल्म 'जय संतोषी मां' से जबरदस्त पहचान मिली थी।
बेला बोस के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं। उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था। इसके साथ ही बेला एक चित्रकार और नेशनल लेवल की तैराक भी थीं।
बेला बोस का जन्म 1941 में कोलकता में एक रईस परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ा कारोबारी थे। बताया जाता है कि उनकी फैमिली के सारे पैसे जिस बैंक में थे, वो बैंक डूब गया। इसकी वजह से परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में बतौर ग्रुप डांसर काम करना शुरू कर दिया था।
बेला बोस ने 17 साल की उम्र में गुरु दत्त के साथ 1962 में रिलीज फिल्म 'सौतेला भाई' से डेब्यू किया था। बेला ने 1950 से 1980 के बीच में करीब 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था। बेला की शादी एक्टर और फिल्ममेकर आशीस कुमार से हुई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya