Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लेंस पहनने से जैस्मिन भसीन का कॉर्निया हुआ खराब, दर्द से बेहाल हुईं एक्ट्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें लेंस पहनने से जैस्मिन भसीन का कॉर्निया हुआ खराब, दर्द से बेहाल हुईं एक्ट्रेस

WD Entertainment Desk

, रविवार, 21 जुलाई 2024 (14:17 IST)
Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक हैरान लेकर खबर सामने आई है। एक इवेंट में लेंस पहनने के बाद जैस्मिन को आंखों से दिखना ही बंद हो गया। इसके बाद वह डॉक्टर के पास गईं जहां पता चला कि लेंस लगाने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई है।
 
डॉक्टर ने जैस्मिन भसीन की आंखों पर पट्टी बांध दी है और कहा है कि इसको ठीक होने में करीब 4-5 दिन का वक्त लगेगा। पट्टी की वजह से वो कुछ भी देख नहीं पा रही हैं। उन्हें दर्द के कारण सोने में भी दिक्कत हो रही है।
 
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान जैस्मिन भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि वो 17 जुलाई को एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं। जहां उन्होंने आंखों में लेंस पहना, लेकिन उन्हें तकलीफ होने लगी। आंखों में जलन होने लगी, जिसके कारण वो दर्द से छटपटा उठीं। थोड़ी देर बाद उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। 
 
जैस्मिन ने बताया कि इतना दर्द होने के बाद भी उन्होंने चश्मा पहनाकर अपना वर्क कमिटमेंट पूरा किया। जब उनसे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ, तब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां पता चला कि लेंस के कारण उनकी आंखों की कार्निया डैमेज हुई है। इसके बाद वो मुंबई आईं और अपना इलाज कराया। 
 
बता दें कि जैस्मिन भसीन कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही एक पंजाबी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' में नजर आएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलयालम हिट उल्लोजुक्कु की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारो का मेला, देखिए तस्वीरें