सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड की वजह से कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बायकॉट और कैंसिल कल्चर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब बायकॉट ट्रेंड पर जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर का रिएक्शन सामने आया है।
एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्मों को बायकॉट किया जाना यह महज एक फेज है। मुझे नहीं लगता ऐसा कोई कल्चर काम करता है। यदि आपकी फिल्म अच्छी है और दर्शकों को पसंद आती है तो वह बॉक्स ऑफिस पर जरूर अच्छा परफॉर्म करेगी।
उन्होंने कहा, यदि फिल्म अच्छी नहीं है और दर्शकों को पसंद नहीं आती है, तो वह परफॉर्म नहीं कर पाएगी। मुझे नहीं लगता कैंसिल या बायकॉट कल्चर फिल्म पर किसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं।
बता दें कि बायकॉट ट्रेंड की वजह से आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, रणबीर कपूर की शमशेरा और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है। ऐसे में लगातार चल रहे इस ट्रेंड को देखकर फिल्ममेकर्स काफी चिंतित हैं।