Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट पर पहुंची जया बच्चन फोटोग्राफर्स पर भड़कीं, बोलीं- ‘आप लोगों को कोई लिहाज नहीं हैं ना?’

हमें फॉलो करें मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट पर पहुंची जया बच्चन फोटोग्राफर्स पर भड़कीं, बोलीं- ‘आप लोगों को कोई लिहाज नहीं हैं ना?’
, बुधवार, 20 नवंबर 2019 (15:52 IST)
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा का 18 नवंबर को निधन हो गया। इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं थीं। इस दौरान जया फिर से फोटोग्राफर्स से नाराज नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
 


दरअसल, जब बेटी श्वेता के साथ जया बच्चन, मनीष मल्होत्रा के घर से बाहर निकलने लगीं, तो वहां बहुत सारे फोटोग्राफर्स खड़े हुए थे। ये देखकर जया को अच्छा नहीं लगा।
 
उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, “आप लोगों को कोई लिहाज नहीं हैं ना? क्या मौका है क्या नहीं... जब आप लोगों के घर में कभी ऐसा होगा, तब मैं देखूंगी कि आप कैसे रिएक्ट करते हैं।” ये कहते हुए जया अपनी कार में जाकर बैठ गईं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#jayabachchan at #manishmalhotra

A post shared by Insta Bollywood (@_instabollywood_) on



ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन फोटोग्राफर्स पर भड़की हों। सिर्फ फोटोग्राफर्स ही नहीं जया अपने फैंस पर भी भड़क चुकी हैं। निर्माता-निर्देशक करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त जब कुछ फैंस फोन से उनकी फोटो लेने लगे, तो जया ने उनपर खूब गुस्सा किया था।
बता दें कि सूरज मल्होत्रा को श्रद्धांजलि देने जया बच्चन के अलावा करण जौहर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, गौरी खान, किआरा आडवाणी, रवीना टंडन, अर्जुन कपूर, फराह खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, रोहित धवन, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, डेविड धवन सहित कई अन्य सितारे भी पहुंचे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भुवन बाम ने अमेजन प्राइम वीडियो के 'वन माइक स्टैंड' में अपने डेब्यू पर कही यह बात