Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘पति पत्नी और वो’ के ‘मैरिटल रेप’ मोनोलॉग विवाद पर बोले जॉन अब्राहम- जो लाइन मुझे खटके, वो मैं नहीं बोलूंगा

हमें फॉलो करें ‘पति पत्नी और वो’ के ‘मैरिटल रेप’ मोनोलॉग विवाद पर बोले जॉन अब्राहम- जो लाइन मुझे खटके, वो मैं नहीं बोलूंगा
, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (16:36 IST)
अनीस बज्मी की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘पागलपंती’ में साथ काम कर रहे बॉलीवुड एक्टर्स जॉन अब्राहम और अनिल कपूर ने फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के विवादित ‘मैरिटल रेप’ मोनोलॉग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में जॉन और अनिल से कार्तिक आर्यन के ‘मैरिटल रेप’ वाले डायलॉग का जिक्र करते हुए पूछा गया- ‘अगर आपको फिल्म की स्क्रिप्ट किसी विशेष समूह के लिए अपमानजनक या असंवेदनशील लगे तो क्या वे स्क्रिप्ट में बदलाव करवाएंगे?” इस सवाल पर जॉन ने कहा कि वो एडल्ट कॉमेडी से डील नहीं कर सकते, वहीं अनिल ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसके साथ काम कर रहे हैं।
 


एक एंटरटेंमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जॉन ने कहा, “मैं एडल्ट कॉमेडी से डील नहीं कर सकता। पागलपंती एक यूनिवर्सल फिल्म है। ये फिल्म 5 साल के बच्चे से लेकर 80-90 साल के बूढे तक देख सकते हैं, इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसमें खून-खराबा नहीं है, विलेन भी क्यूट हैं। इस फिल्म में सब कुछ बहुत अच्छा और सकारात्मक है। मैं सबकॉन्शियसली एडल्ट कॉमेडी नहीं कर सकता। इसलिए अगर किसी लाइन में मुझे कुछ खटकता है और मुझे लगता है कि यह आपत्तिजनक हो सकता है, तो शायद मैं वो लाइन नहीं बोलूंगा।”
 


अनिल कपूर ने जोड़ा, “इसके साथ ही यह निर्भर करता है कि आप किसके साथ काम कर रहे हैं। कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं जहां आप खुद को फंसा हुआ महसूस करते हैं। आप एक निर्देशक पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं और फिर आपको लगता है कि ‘ये क्या लाइन है?’ यंगस्टर्स और न्यूकमर्स नहीं जानते कि ना कैसे कहना है और तब उन्हें कछ अहसास भी नहीं होता है। लेकिन बाद में जब उनकी आलोचना होती है, तब उन्हें समझ आता है। लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं है।”
 

बता दें कि जब से 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर आया है, सोशल मीडिया कार्तिक आर्यन को फिल्म के 'मैरिटल रेप' वाले एक डायलॉग के लिए जमकर ट्रोल कर रही है। एक सीन में कार्तिक अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से शादी के बाद फिलिजकल रिलेशन का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स मना कर दें तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगाकर उससे सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी भी हम ही’।
 
कार्तिक आर्यन के इस मोनोलॉग पर विवाद बढ़ने के बाद अब खबर है कि फिल्म से यह विवादित डायलॉग हटा दिया जाएगा, वहीं भूमि पेडनेकर ने इस डायलॉग पर माफी मांगी है। भूमि ने कहा कि उन लोगों का इरादा किसी को भी हर्ट करने का नहीं था। भूमि ने कहा, “अगर हमने किसी की भी भावनाओं के ठेस पहुंचाई है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं क्योंकि हमारा इरादा भावनाओं के ठेस पहुंचाने का नहीं था। बल्कि ‘पति पत्नी और वो’ से जुड़ा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नहीं देता है।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच बढ़ रही नज‍दीकियां, डिनर डेट की तस्वीर आई सामने