Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉन अब्राहम की 'फोर्स 2'... 100 करोड़ क्लब की क्यों है दावेदार?

Advertiesment
हमें फॉलो करें जॉन अब्राहम की 'फोर्स 2'... 100 करोड़ क्लब की क्यों है दावेदार?
हिंदी फिल्म के दर्शकों को एक्शन देखना बेहद पसंद है इसी कारण एक्शन फिल्में खासी सफल रहती हैं। अब तो हिंदी फिल्मों के एक्शन की हॉलीवुड फिल्मों जैसे होने लगे हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स 2' के एक्शन की खासी चर्चा है और कहा जा रहा है कि इसी यूएसपी के बल पर यह फिल्म सौ करोड़ क्लब की दावेदार है। 

 
अभिनय देव की फोर्स 2 निश्चित तौर पर हर चीज़ में दोगुनी साबित होने वाली है। जब बात एक्शन की है, तो फिल्मकार और फोर्स 2 की टीम ने अधिक मेहनत, बढ़िया कहानी और हैरतअंगेज एक्शन के जरिए दर्शकों की आशा पर खरा उतरने की कोशिश की है।  
किसी एक्शन फिल्म के दूसरे भाग को आगे ले जाना और भी कठिन होता है। इसे दिमाग में रखते हुए, फोर्स 2 के मेकर्स ने इसमें एक्शन को और तगड़ा करने का फैसला किया। फिल्म में असंभव से एक्शन सीन डाले गए और कुछ बेहतरीन पीछा करने के सीक्वेंस फिल्म का हिस्सा बने। 
 
अंतराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाने वाले, फ्रांज़ स्पिलहौज़ को हॉलीवुड में कुछ बढ़िया फिल्मों (क्रोनिकल, ब्लैक सेल्स) के लिए जाना जाता है। फोर्स 2 में उन्होंने अपना जादू बिखेरा है। फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी यशवर्धन और सोनाक्षी सिन्हा रॉ की एजेंट केके बनी हैं। 
 
फ्रांज ने दुनियाभर के बेहतरीन स्टंट आर्टिस्टों की मदद से फिल्म के बाइक से पीछा करने और अन्य एक्शन दृश्यों को डिजाइन किया है। फिल्म की शूटिंग भारत, चीन और बुडापेस्ट में हुई है। जॉन और सोनाक्षी दोनों एक बड़े अपराधी को फिल्म में खोजते हैं, जो भारत की सीक्रेट सर्विस बर्बाद करने के धमकी देता है। 
 
फोर्स 2 को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और जेए इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह