Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'अटैक' की असफलता के बाद जॉन अब्राहम बोले- कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था...

हमें फॉलो करें फिल्म 'अटैक' की असफलता के बाद जॉन अब्राहम बोले- कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था...
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (13:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म 'अटैक' बॉक्स ऑफिस पर फेल हो चुकी है। फिल्म में जॉन ने तकनीकी रूप से उन्नत सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है।

 
फिल्म अटैक को लेकर जॉन अब्राहम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर उन्हें गर्व है। सोशल मीडिया में साझा किए गए स्टेटमेंट में जॉन ने कहा, 'इस फिल्म के लिए हमें जो भी प्रशंसा मिली, कुछ नया और अलग स्वीकार करने के लिए दर्शकों का बहुत शुक्रिया। 
 
उन्होंने कहा, अटैक हमारी तरफ से इंडस्ट्री को कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था। महामारी की तीन लहरों को पार करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमें जो चाहिए था, हमने किया और मुझे इस फिल्म पर पूरा नाज है। अटैक टीम के हर सदस्य का शुक्रिया, जिन्होंने अपनी ओर से पूरा मेहनत की।
 
गौरतलब है कि फिल्म अटैक का निर्माण जयंतीलाल गाडा, अजय कपूर और भौमिक गोंडालिया ने किया है। निर्देशन लक्ष्य राज आनंद का है। फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह ने अहम भूमिका निभायी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हीरोपंती 2' से टाइगर श्रॉफ ने किया सिंगिंग डेब्यू, इस गाने को दी अपनी आवाज