Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुनैद खान-खुशी कपूर की लवयापा का ट्रेलर रिलीज, फोन की अदला-बदली से मच गया बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Loveyapa movie trailer

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (11:21 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' से थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के टीजर-ट्रेलर से पहले टाइटल ट्रैक रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 
 
अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा और ढेर सारा 'लवयापा' है। फिल्म Gen-Z के मॉडर्न लव की एक ऐसी कहानी दिखाती है, जिससे आज के युवा कनेक्ट करेंगे। जुनैद और खुशी एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते है। 
 
लेकिन दोनों की लाइफ में भूचाल तब आता है जब दोनों एक दूसरे का फोन इस्तेमाल करते हैं। यहीं से असली मजा और ड्रामा शुरू होता है। जब छुपे हुए राज सामने आते हैं, तो स्यापा मच जाता है। सबकुछ उलट-पलट हो जाता है। 'लवयापा' का ट्रेलर इस तरह से आज की जनरेशन के रिश्तों को एक नए नजरिए से दिखाता है। 
 
'लवयापा', जो आधुनिक रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जीवंत संगीत, और खूबसूरत दृश्यों से भरपूर है। प्यार के सभी रंगों का जश्न मनाते हुए, यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आशिकी से रातोरात स्टार बनी थीं अनु अग्रवाल, एक हादसे ने बदल दी जिंदगी