साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी नई कार की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने भारत की पहली लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल कार खरीदी है।
ये एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस कार के भीतर कई तरह की विशेषताएं मौजूद हैं। जूनियर एनटीआर की इस कार की कीमत 3.15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
वहीं जूनियर एनटीआर ने अपनी इस लग्जरी कार के लिए स्पेशल नंबर भी खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने बहुत बड़ी रकम चुकाई है। उन्होंने इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है। जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए हैं। जूनियर एनटीआर की नई कार का नंबर TS 09 FS 9999 है।
खबरों के अनुसार यह कार 3.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और मात्र 12.8 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटे की है। लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल में एक ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 650PS की पावर और 850Nm का टार्क जेनरेट करता है।
जुनियर एनटीआर इन दिनों एसएस राजामौली की बिग बजट फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी काम कर रहे हैं। पिछले दिनों वो अपनी इस कार को फिल्म के सेट पर भी लेकर पहुंचे थे।