Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबाली के बॉक्स ऑफिस आंकड़े झूठे!... सिनेमाघर आधे खाली...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कबाली के बॉक्स ऑफिस आंकड़े झूठे!... सिनेमाघर आधे खाली...
रजनीकांत की 'कबाली' को लेकर जो बॉक्स ऑफिस आंकड़े पेश किए जा रहे हैं उस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। फिल्म का क्रेज है, लेकिन पहले दिन ही 320 करोड़ रुपये का आंकड़ा पेश कर देना हैरानी वाला है। यकीन ही नहीं हो रहा है। अधिकृत आंकड़े किसी को नहीं मिले हैं और जिसके जो मन में आया वो लिख रहा है। 

ट्रेड एक्सपर्ट पहले दिन का भारत में कलेक्शन 53 करोड़ रुपये बता रहे हैंं। जो सभी भाषाओं का योग है। अब कहां 320 करोड़ और कहां 53 करोड़!  विदेशी आंकड़े जोड़ ले तो भी 300 करोड़ तक बात नहीं पहुंचतीं। 
 
हिंदी वर्जन के आंकड़ों की बात की जाए तो ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार उत्तर भारत से फिल्म ने तीन दिन में 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। उत्तर भारत में यह फिल्म एक हजार सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। 
 
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से हमारे सूत्र का कहना है कि फिल्म के निर्माता भ्रमित करने वाले आंकड़े बता रहे हैं। उसके अनुसार तेलुगु में कबाली के राइट्स 30 करोड़ में बेचे गए। ये राइट्स 35 से 38 करोड़ रुपये में आगे बेचे गए। जिन्होंने महंगे दामों में ये अधिकार खरीदे हैं वे मुश्किल में हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पहले दिन का आंकड़ा 8.80 करोड़ रुपये रहा है। दूसरे और तीसरे दिन का आंकड़ा 15 करोड़ रुपये रहा है। यानी तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन आंध्र और तेलंगाना से किया है। 
 
सोमवार से आंध्र और तेलंगाना के सिनेमाघर आधे से ज्यादा खाली हैं। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि तेलुगु वर्जन में 20 से 25 प्रतिशत तक की रकम डूब सकती है। 

केरल में फिल्म ने पहले दिन 4.27 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.11 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। केरल से तीन दिन का योग होता है 10.49 करोड़ रुपये।

तमिलनाडु से फिल्म को सबसे ज्यादा उम्मीद है। यहां पर फिल्म ने पहले दिन 21.45 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 14 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 13.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन का योग होता है 48.60 करोड़ रुपये।

यदि हिंदी, तमिल और तेलुगु के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो कुल योग आता है तो कुल योग होता है 102.24 करोड़ रुपये। विदेशी कलेक्शन भी जोड़ लिए जाए तो दो सौ का आंकड़ा पार नहीं होता। ऐसे में एक ही दिन 300 करोड़ रुपये के कलेक्शन वाली बात कैसे सच हो सकती है। 

विदेश में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है। पहले दिन लगभग 88 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन रहा है। 
 
कुछ क्षेत्रों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन जिस तरह से आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है वो गलत है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Box Office: कैसा रहा सुल्तान का तीसरा वीकेंड