Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाइव परफॉर्मेंस करने लखनऊ पहुंचे कैलाश खेर को आया गुस्सा, बोले- तमीज सीखो...

हमें फॉलो करें लाइव परफॉर्मेंस करने लखनऊ पहुंचे कैलाश खेर को आया गुस्सा, बोले- तमीज सीखो...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 26 मई 2023 (12:14 IST)
Kailash Kher got angry: मशहूर सिंगर कैलाश खेर किसी भी कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा देते हैं। कैलाश खेर हाल ही में लखनऊ में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेस्म 2023' में लाइव परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। लेकिन इस इवेंट में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद सिंगर ने आयोजकों को जमकर लताड़ लगा दी। 

 
दरअसल, इस इवेंट में मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं से कैलाश खेर को काफी दिक्कत हुई। इसके बाद वह मैनेजमेंट पर भड़क उठे। सिंगर ने कहा कि ज्यादा कमांडो दिखाई जा रही है जबकि वह महाराज योगी आदित्यनाथ के लाडले हैं, कमांडो गिरी जहां दिखानी है वहां दिखाई जाए। 
 
कैलाश खेर ने कहा कि तमीश सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है। क्या यही खेलो इंडिया है? खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। कोई काम करना तो आता नहीं है इसलिए पहले तमीज सीखो।
 
हालांकि थोड़ी देर बाद कैलाश खेर ने अपना गुस्सा शांत किया और स्टेज पर पहुंचकर कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को भी कैलाश खेर ने अपने साथ नचाया। कैलाश खेर ने ट्वीट भी किया और लिखा, 'धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।'
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सिटाडेल' में धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रहीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- सीरीज का हर स्टंट हैरान कर देने वाला