Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘दो लफ्ज़ों की कहानी’’ में जब काजल को डर लगा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘दो लफ्ज़ों की कहानी’’ में जब काजल को डर लगा...
अभिनेत्री काजल अग्रवाल का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘‘दो लफ्जों की कहानी’’ में चुंबन का एक दृश्य करने को लेकर डरी हुई थीं और उन्हें लगता था कि यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं होना चाहिए।
दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘दो लफ्जों की कहानी’’ में रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल मुख्य भुमिकाओं में हैं। काजल चुंबन के जिस दृश्य को लेकर डरी हुई थीं उसकी खासी चर्चा है और कहा जा रहा है कि उन्हें इसके बारे में पहले बताया नहीं गया था।
 
काजल ने कहा, ‘‘मै डरी हुई थी, लेकिन रणदीप ने इसे मेरे लिए बहुत आसान और सहज बनाया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं। हमने बहुत सारी बातें की और मेरा संकोच खत्म हुआ।’’ 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए काजल कहती हैं ‘‘मैंने दक्षिण की फिल्मों में ऐसा नहीं किया था इसलिए झिझक रही थी। फिर मैंने इसका महत्व समझा और यह पटकथा का एक हिस्सा था। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आती हैं। इस तरह की बातें कौन करता है। हम पेशेवर है और जो कुछ भी हम परदे पर करते हैं और वह पहले से तय रहता है।’’ 
 
‘‘स्पेशल 26’’ की अदाकारा ने कहा कि ‘‘दो लफ्जों की कहानी’’ बहुत संवेदनशील और खूबसूरत प्रेम कहानी है। फिल्म में काजल एक नेत्रहीन लड़की हैं और रणदीप एमएमए लड़ाके की भूमिका में हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खरीददारी की शौकीन आलिया भट्ट