Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काजोल-करण-आदित्य-शाहरुख... दोस्त दोस्त न रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें काजोल-करण-आदित्य-शाहरुख... दोस्त दोस्त न रहा
काजोल के जो दोस्त रहे हैं वे अजय देवगन को कभी पसंद नहीं आएं। चाहे वो आदित्य चोपड़ा हों, शाहरुख खान हों या फिर करण जौहर। शादी के पहले इन सभी से काजोल की अच्छी दोस्ती रही है। ये तीनों काजोल को अपने लिए लकी भी मानते हैं। 
 
शादी के बाद काजोल गृहस्थी में व्यस्त हो गईं। पहले जैसी मुलाकात नहीं होती थीं, लेकिन दोस्ती कायम रही। शादी के बाद भी काजोल ने इनके साथ काम किया। अजय देवगन ने कभी भी काजोल को इनके साथ काम करने या दोस्ती रखने से नहीं टोका। आदित्य, शाहरुख और करण के साथ अजय ने कभी काम नहीं किया। न चाहते हुए भी इनके बीच एक खिंचाव सा रहा है।  
धीरे-धीरे अब काजोल की दोस्ती इनसे टूटने लगी है। इसकी शुरुआत वर्ष 2012 से हुई जब आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' और अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' एक ही दिन प्रदर्शित हुई। अवसर दिवाली का था। थिएटर्स को लेकर मारामारी होने लगी। 
 
अजय ने महसूस किया कि आदित्य अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा और बेहतर थिएटर्स बुक कर रहे हैं और दबाव भी डाल रहे हैं। इसके खिलाफ वे अदालत में भी गए। काजोल ने अपने पति का साथ दिया और आदित्य से उनकी दोस्ती खत्म हो गई। यश राज फिल्म्स की पार्टियों और कार्यक्रमों में उन्होंने जाना बंद कर दिया।
 
अब फिर दिवाली है। दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक ओर काजोल के दोस्त 'ऐ दिल है मुश्किल' लेकर आ रहे हैं तो दूसरी ओर अजय 'शिवाय' को रिलीज कर रहे हैं। फिर से थिएटर्स की मारामारी शुरू हो गई है। इसी बीच अजय ने कमाल खान को एक्सपोज किया तो छींटे करण जौहर पर भी उड़े। 
 
कमाल ने कहा कि उन्हें करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में मीठी-मीठी बातें बोलने के बदले में 25 लाख रुपये दिए। ये बात और है कि बाद में वे मुकर गए। कमाल के जरिये करण भी एक्सपोज हुए कि वे फिल्म को प्रमोट करने के पैसे देते हैं। करण ने दिए या न दिए, ये तो वे ही जानें, लेकिन अजय ने उन पर तीर चला दिया है। एक बार फिर काजोल अपने पति के साथ हैं और खबर है कि उन्होंने करण से अपनी दोस्ती तोड़ ली है। 
 
बचे शाहरुख खान, तो उनसे भी काजोल नाराज चल रही हैं। 'दिलवाले' में जिस तरह से काजोल को पेश किया गया है उससे वे खुश नहीं हैं। शायद काजोल गुनगुना रही होंगी 'दोस्त दोस्त ना रहा'।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गॉडफादर बन सलमान ने इन पर रखा हाथ