अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी 'Maa' हाल ही में रिलीज़ हुई है। इस माइथो-हॉरर फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे सितारे नजर आए। यह फिल्म 'शैतान यूनिवर्स' की दूसरी कड़ी है और इसे निर्देशित किया है विशाल फुरिया ने। काजोल ने IMDb की सीरीज़ Behind The Scenes में फिल्म Maa से जुड़े कई राज खोले।
हॉरर मेरा फेवरेट जॉनर नहीं है
काजोल ने माना कि वे हॉरर की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा उन स्क्रिप्ट्स से दूर रही जहां सिर्फ हॉरर दिखाना मकसद होता था। लेकिन 'Maa' एक ऐसा प्रोजेक्ट था जिसमें स्क्रिप्ट, किरदार, डायलॉग्स और माइथोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण था।"
उन्होंने बताया कि फिल्म की प्रेरणा काली मां और रक्तबीज की कहानी से ली गई है और इसलिए उन्हें यह फिल्म करनी सही लगी।
अंधविश्वास या परंपरा?
काजोल ने बताया कि वे प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले भगवान का नाम लेकर निकलती हैं और हमेशा मां तनुजा के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। "अगर हो सके तो चाहती हूं कि मेरी मां पहले दिन शूटिंग पर साथ हों।"
शूटिंग के दौरान अजय से हुई असहमति
हालांकि अजय देवगन और काजोल की जोड़ी हमेशा मजबूत रही है, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ छोटे-मोटे विवाद जरूर हुए।
"झगड़े नहीं हुए लेकिन कुछ मतभेद जरूर थे। कुछ पर्सनल थे, कुछ प्रोफेशनल। लेकिन दोनों ही मामलों में हम मजबूत होकर बाहर निकले," काजोल ने कहा।
सबसे बड़ी चुनौती: VFX और हॉरर की टोन पकड़ना
काजोल ने बताया कि ग्रीन स्क्रीन पर काम करना और डर की सही टोन को एक्टिंग में उतारना आसान नहीं था। "हॉरर में एक्टिंग करते हुए एक्सप्रेशन्स को थोड़ा एक्स्ट्रा पुश करना पड़ता है ताकि ऑडियंस को सही इफेक्ट मिल सके।"
उन्होंने बताया कि हॉरर फिल्मों में जितना एक्शन होता है, वह अक्सर दर्शकों को समझ नहीं आता, लेकिन कलाकारों के लिए वो एक बड़ा चैलेंज होता है।