Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें kajol
, रविवार, 28 नवंबर 2021 (11:34 IST)
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप भले ही कम हो गया हो़, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। अब भी कई लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों साउथ स्टार और राजनेता कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। 

 
कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं तनीषा ने सोशल मीडिया पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस समय होम आइसोलेट हैं। 
 
webdunia
तनीषा मुखर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सभी को हैलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और जरूरत के मुताबिक आइसोलेट हूं।'
 
बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। किया है। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'श्श्श्श' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सरकार, नील एन निक्की, मस्त हो जाओ, टैंगो चार्ली जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द कपिल शर्मा शो' में अभिषेक बच्चन ने खुलासा, इस वजह 'बॉब बिस्वास' बनने के लिए बढ़ाया अपना वजन