Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमल हासन भी हुए '12वीं फेल' के दीवाने, फिल्म देखने के बाद की विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमल हासन भी हुए '12वीं फेल' के दीवाने, फिल्म देखने के बाद की विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (12:41 IST)
Kamal Haasan praises 12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म सिनेप्रेमी ऑडियंस के बीच बेहद पॉजिटिव प्रत्याशा लेकर आ रही है। 
 
हाल में भोपाल, मुंबई और दिल्ली में हुई शुरुआती स्क्रीनिंग से मिले शानदार रिव्यूज के साथ अब अनुभवी अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने भी इस लिस्ट को ज्वाइन किया हैं। कमल हासन ने चेन्नई में '12वीं फेल' देखी, और फिल्म देखने के बाद, वह फिल्म और फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत विषय के बारे में तीराफ करने से खुद को रोक न सकें।
 
12वीं फेल के प्रति अपना प्यार और तारीफ व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैंने फिल्म देखी, और जिन लोगों ने फिल्म देखी, उनमें से ज्यादातर लोगों से मैंने बात कि और उनका केवल एक ही कहना था कि 'ऐसी अच्छी फिल्म देखें हमें बहुत समय हो चुका है', और मैं इससे सहमत हूं। 
 
कमल हासन ने कहा, विनोद चोपड़ा को इस तरह की फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद, यह मेरे जैसे फिल्ममेकर्स में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने और वह करने की आशा वापस जगाता है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है।
 
कमल हासन और विधु विनोद चोपड़ा अपनी पुरानी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं, और हाल में वेटरन एक्टर ने एक फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की जहां उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के इंडस्ट्री में ग्लोरियस 45 साल पूरे होने का जश्न मनाया।
 
ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेस्टिव सीजन में होगा फुल एंटरटेनमेंट, प्राइम वीडियो पर देखिए 11 फिल्में और शोज